ENG vs NZ: न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड पस्त, कीवीयों को मिला महज 38 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड ने यहां एजबस्टन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन न्यूजीलैंड को 38 रनों का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 388 रन बनाए थे और 85 रनों की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी चौथे दिन के पहले सत्र में 122 रन पर ऑलआउट हुई और उसे 37 रनों की मामूली बढ़त मिली।
न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में मैट हेनरी और नील वेगनर ने तीन-तीन विकेट जबकि ट्रेंट बोल्ट और एजाज पटेल को दो-दो विकेट मिले।
इससे पहले, चौथे दिन इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 122 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन बोल्ट ने पहली ही गेंद पर ओली स्टोन को आउट कर इंग्लैंड की पारी ढेर कर दी। स्टोन ने 54 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए जबकि जेम्स एंडरसन खाता खोले बिना नाबाद रहे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi