हैरी ब्रूक और बेन डकेट के तूफानी अर्धशतक और मार्क वुड की गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने शुक्रवार (23 सितंबर) को तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 63 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सात मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी करते 35 गेंदों में आठ चौकों औऱ पांच छक्कों की मदद से नाबाद 81 रनों की पारी खेली। वहीं डकेट ने 42 गेंदों में आठ चौकों और एक छ्कके की बदौलत नाबाद 70 रन बनाए। डेब्यू मैच खेल रहे विल जैक्स ने 40 रन बनाए।
222 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी। शान मसूद ने सबसे ज्यादा नाबाद 66 रन बनाए, जबकि खुशदिल शाह ने 29 रन की पारी खेली। टीम के सात बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने तीन विकेट हासिल किए और आदिल रशीद ने दो विकेट। इसके अलावा रीस टॉप्ले और सैम कुरेन ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।