World Cup 2023: जोस बटलर अफगानिस्तान से पहली हार पर हुए निराश, बताया इंग्लैंड से कहा गलती हुई
मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को रविवार (15 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों 69 रन से हार का सामना करना पड़ा। किसी भी फॉर्मेट में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की यह पहली हार है। इस हार के बाद…
मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को रविवार (15 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों 69 रन से हार का सामना करना पड़ा। किसी भी फॉर्मेट में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की यह पहली हार है। इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान काफी निराश नजर आए। उन्होंने हार के बाद अफगानिस्तान की तारीफ की और बताया टीम से कहां गलती हुई।
बटलर ने कहा, “ यह काफ़ी निराशाजनक है। टॉस जीतने के बाद हमने गेंदबाज़ी की और कुछ ज़्यादा ही रन ख़र्च लुटा दिए। इसका श्रेय अफ़ग़ानिस्तान को जाता है। उन्होंने हमें मात दी और हर डिपार्टमेंट में हमसे बढ़िया प्रदर्शन किया । हम गेंद और बल्ले दोनों से ही उस स्तर का प्रदर्शन हीं कर पाए जैसा करना चाहते थे। अफगानिस्तान के पास कई बेहतरीन गेंदबाज है।
गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अफगानिस्तान ने 49.5 ओवर में 284 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड 40.3 ओवर में 215 रनों पर ढेर हो गई।