इंग्लैंड ने महिला एशेज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, 22 जून से होगी सीरीज की शुरुआत
ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच जून में शुरू हो रहे मल्टी-फॉर्मेट एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड की टीम में लॉरेन फिलर और डेनिएल गिब्सन को मेडन कॉलअप मिला है। दोनों टीमों के बीच एक…
ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच जून में शुरू हो रहे मल्टी-फॉर्मेट एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड की टीम में लॉरेन फिलर और डेनिएल गिब्सन को मेडन कॉलअप मिला है। दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2015 से एशेज पर कब्ज़ा किया हुआ है। पिछले साल हुए मल्टी-फॉर्मेट एशेज में टेस्ट मैच ड्रा रहा था। वहीं, वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत हासिल की थी। जबकि, टी20 पर भी 1-0 से ऑस्ट्रेलिया का कब्ज़ा था।
इंग्लैंड टीम - हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, डेनिएल गिब्सन, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, नेट साइवर-ब्रंट (उप-कप्तान), इस्सी वोंग, डेनियल व्याट