ऑस्ट्रेलिया ने भारत को WTC Final में हराकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने ओवल में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले मे भारतीय क्रिकेट टीम को 209 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया दुनिया की पहली टीम बन गई है जिसने हर आईसीसी ट्रॉफी जीती है। ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप, टी-20…
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने ओवल में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले मे भारतीय क्रिकेट टीम को 209 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया दुनिया की पहली टीम बन गई है जिसने हर आईसीसी ट्रॉफी जीती है। ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली पहली टीम बन गई है।
डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। यह ऑस्ट्रेलिया का नौंवा आईसीसी खिताब है।
बता दें कि 444 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पांचवें और आखिरी दिन दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन से आगे खेलने उतरी थी। जिसके बाद एक सत्र में आखिरी 7 विकेट गिर गए और पूरी टीम 234 रन पर ऑलआउट हो गई।
Australia becomes the first team to win World Cup, T20 World Cup and WTC.
David Warner, Steve Smith and Mitchell Starc become the first players in match-winning finals of all these tournaments.— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 11, 2023