इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इकलौते टेस्ट में पहली पारी 565/6 पर घोषित की, 3 बल्लेबाजों ने मचाया धमाल
जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच के दूसरे दिन (23 मई) इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 565 रन बनाकर घोषित कर दी। इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 498 रन से आगे खेलने…
जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच के दूसरे दिन (23 मई) इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 565 रन बनाकर घोषित कर दी। इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 498 रन से आगे खेलने उतरी थी।
इंग्लैंड के लिए टॉप स्कोरर रहे ओली पोप ने 166 गेंदों में 171 रन की पारी खेली। इसके अलावा बेन डकेट ने 134 गेंदों में 140 रन औऱ जैक क्रॉली ने 171 गेंदों में 124 रन बनाए।
इंग्लैंड की शुरूआत शानदार रही और डकेट और क्रॉली की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41.3 ओवर में 231 रन जोड़े। इसके बाद डकेट और पोप ने दूसरे विकेट के लिए 137 रन और पोप और रूट ने तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की।
इसके अलावा मिडल ऑर्डर में हैरी ब्रूक ने 58 रन और जो रूट ने 34 रन बनाए।
जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी ने 3 विकेट, तनाका चिंगवा, सिकंदर रजा और वेस्ले मधेवेरे ने 1-1 विकेट लिया।