डिफेडिंग चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
डिफेडिंग चैंपियन इंग्लैंड को रविवार को लखनऊ में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भारतीय टीम के हाथों 100 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए।…
डिफेडिंग चैंपियन इंग्लैंड को रविवार को लखनऊ में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भारतीय टीम के हाथों 100 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड 34.5 ओवर में 129 रनों पर ही ढेर हो गई।
भारत की इस वर्ल्ड कप में छह मैच में लगातार छठी जीत है। वहीं इंग्लैंड की छह मैच में यह पांचवी हार है और इसके साथ ही उसके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इंग्लैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप पहली डिफेडिंग चैंपियन बनी है जिसने पांच मैच हारे हैं।
इससे पहले 1987 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 1992 में हुए टूर्नामेंट में चार मुकाबले हारे थे। बता दें कि भारत के खिलाफ मिली हार के साथ इंग्लैंड के सेमीफाइनल का सपना लगभग टूट गया है।
England now becomes the first defending Cricket World Cup champions to lose five games!
Australia, the champs in 1987, had lost four in 1992.#CWC#CWC23 #CWC2023 #IndvsEng #ENGvsIND— Mohandas Menon (@mohanstatsman) October 29, 2023