इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने 12 विकेट झटककर रचा इतिहास, 147 साल में ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्डस में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। एटकिंसन ने इस मुकाबले में डेब्यू करते हुए 106 रन देकर 12 विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 7 औऱ दूसरी पारी में 5…
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्डस में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। एटकिंसन ने इस मुकाबले में डेब्यू करते हुए 106 रन देकर 12 विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 7 औऱ दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए।
टेस्ट के 147 साल के इतिहास में एटकिंसन डेब्यू पर 12 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के बॉब मैसी ने 1972 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू पर 16 विकेट और इंग्लैंड के फ्रैड मार्टिन ने 1890 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 विकेट हासिल किए थे।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 114 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। एटकिंसन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Best match figures by a pacer on Test debut
16/137 - Bob Massie (AUS) vs ENG, Lord's, 1972
12/102 - Fred Martin (ENG) vs AUS, The Oval, 1890
12/106 - Gus Atkinson (ENG) vs WI, Lord's, 2024*— saurabh sharma (@cntact2saurabh) July 12, 2024