सिंकदर रजा भारत के खिलाफ इतिहास रचने से 17 रन दूर, दुनिया के 4 क्रिकेटर ही बना पाए हैं ये रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा के पास शनिवार (13 जुलाई) को भारत के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होने वाले चौथे टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रजा अगर इस मैच में 17 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 2000 रन बनाने…
जिम्बाब्वे के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा के पास शनिवार (13 जुलाई) को भारत के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होने वाले चौथे टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रजा अगर इस मैच में 17 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 2000 रन बनाने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। रजा ने अभी तक इस फॉर्मेट में 89 मैच की 85 पारियों में 1983 रन बनाए हैं।
इसके अलावा वह दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 2000 या उससे ज्यादा रन और 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। फिलहाल शाकिब अल हसन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नबी औऱ केविन ओब्रायन ने ही यह कारनामा किया है।
गौरतलब है कि पांच मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे हैं। मेजबान जिम्बाब्वे को सीरीज में बने रहने के लिए इस मुकाबले में जीत जरूरी होगी। वहीं भारतीय टीम की निगाहें सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होंगी।