संजू सैमसन इतिहास रचने से सिर्फ 2 SIX दूर, रोहित औऱ विराट की रिकॉर्ड लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के पार शनिवार (13 जुलाई) को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होने वाले चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सैमसन अगर इस मैच में 2 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के…
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के पार शनिवार (13 जुलाई) को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होने वाले चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सैमसन अगर इस मैच में 2 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के जड़ने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। सैमसन ने अभी तक इस फॉर्मेट में 274 मैचों की 262 पारियों में 298 छक्के जड़े हैं।
भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली,एमएस धोनी, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ही टी-20 में 300 या उससे ज्यादा छक्के जड़ पाए हैं।
गौरतलब है कि सैमसन सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। तीसरे मुकाबले से उन्होंने वापसी की और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 7 गेंदों में 2 चौकों की मदद से नाबाद 12 रन बनाए।