WATCH: युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 28 गेंदों में 59 रन की पारी, चौकों-छक्कों की बारिश कर मचाया धमाल
भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने शुक्रवार (12 जुलाई) को नॉर्थेम्पटन के काउंटी ग्राउंड में खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप दि लैजेंड्स के सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। इंडिया चैंपियंस के लिए खेलते हुए युवराज ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ इस मुकाबले में 28 गेंदों…
भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने शुक्रवार (12 जुलाई) को नॉर्थेम्पटन के काउंटी ग्राउंड में खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप दि लैजेंड्स के सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। इंडिया चैंपियंस के लिए खेलते हुए युवराज ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ इस मुकाबले में 28 गेंदों में 59 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 4 चौके और 5 छक्के जड़े।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंडिया चैंपियंस ने 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन का विशाल स्कोर बनाया। युवराज के अलावा रॉबिन उथप्पा ने 35 गेंदों में 65 रन , यूसुफ पठान ने 23 गेंदों में नाबाद 51 रन और इरफान पठान ने 19 गेंदों में 50 रन की तूफानी पारी खेली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस 7 विकेट गवाकर 168 रन ही बना सकी औऱ 86 रन की जीत के साथ इंडिया चैंपियंस फाइनल मे पहुंच गई।
बता दें कि युवराज का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट मुकाबलों में रिकॉर्ड शानदार रहा है। साल 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी में क्वार्टरफाइनल में युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की विजयी पारी खेली थी। इसके बाद 2007 टी-20 वर्ल्ड कप क्वार्टरफाइनल में 30 गेंदों में 70 रन बनाए थे। फिर चार साल बाद 2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में नाबाद 57 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर किया था।
2000, 2007, 2011 and now 2024
Yuvi keeps his date with the Aussies in the Knockouts! #WCLonFanCode @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/tjqtJJhnH4— FanCode (@FanCode) July 12, 2024