यूसुफ पठान-इरफान ने तूफानी पारियों से ऑस्ट्रेलिया को किया ढेर, 37 गेंदों में चौकों-छक्कों की बारिश से बनाए 95 रन,देखें Video
सगे भाई यूसुफ पठान और इरफान पठान की जोड़ी ने शुक्रवार (12 जुलाई) को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लैजेंड्स 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचाया औऱ इंडिया चैंपियंस को फाइनल पहुंचने में अहम रोल निभाया।
यूसुफ ने 23 गेंदों में 4…
सगे भाई यूसुफ पठान और इरफान पठान की जोड़ी ने शुक्रवार (12 जुलाई) को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लैजेंड्स 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचाया औऱ इंडिया चैंपियंस को फाइनल पहुंचने में अहम रोल निभाया।
यूसुफ ने 23 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत नाबाद 51 रन बनाए। वहीं इरफान ने 19 गेंदों में 50 रन ठोके, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के जड़े। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 37 गेंदों में 95 रन की तूफानी साझेदारी की। जिसकी बदौलत भारत ने इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
दोनों भाइयों के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 35 गेंदों में 65 रन ( छह चौके औऱ चार छ्क्के) औऱ युवराज सिंह ने 28 गेंदों में 59 रन ( चार चौके और पांच छक्के) बनाए।
Jhoome J̵o̵ Do Pathan
It rained sixes in the death overs courtesy Power Packed Pathan Performance™️#WCLonFanCode @iamyusufpathan @IrfanPathan pic.twitter.com/C7n3AiQpl7— FanCode (@FanCode) July 12, 2024
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम 7 विकेट गवाकर 168 रन ही बना सकी। जिसमें टिम पेन ने नाबाद 32 गेंदों में 40 रन और नाथन कुल्टर नाइनल ने 13 गेंदों में 30 रन बनाए। इसके साथ ही इंडिया चैंपियंस 86 रन की विशाल जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई, जहां उसका मुकाबला 13 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ होगा।