ENG vs IND : दूसरे दिन बारिश ने किया मायूस, लेकिन फैंस के लिए है खुशखबरी
भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंटब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश ने खूब आंख मिचौली खेली जिसके चलते लंच के कुछ देर बाद ही खिलाड़ियों को मैदान से वापस जाना पड़ा और उसके बाद खिलाड़ी मैदान पर वापस लौटे तो सिर्फ तीन गेंदें ही…
भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंटब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश ने खूब आंख मिचौली खेली जिसके चलते लंच के कुछ देर बाद ही खिलाड़ियों को मैदान से वापस जाना पड़ा और उसके बाद खिलाड़ी मैदान पर वापस लौटे तो सिर्फ तीन गेंदें ही फैंकी जा सकी और दूसरे दिन का खेल समाप्त कर दिया गया।
दूसरे दिन का खेल खराब होने के बावजूद फैंस के लिए एक खुशखबरी है और वो खुशखबरी ये है कि इस टेस्ट के तीसरे दिन मौसम अच्छा रहने वाला है और बारिश की संभावना लगभग ना के बराबर रहने वाली है। ऐसे में फैंस को अच्छा क्रिकेट मैच देखने को मिलने वाला है।