29 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका ने सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की जीत में उसके तेज गेंदबाज डुआन ओलीवर का अहम योगदान रहा जिन्होंने इस मैच में कुल 11 विकेट अपने नाम किए।
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस औऱ पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
डु प्लेसिस औऱ सरफराज दोनों ही इस मैच की दोनों पारियों में 0 पर आउट हो गए। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का पहला मुकाबला है जब एक मैच की दोनों पारियों में दोनों टीमों के कप्ताना 0 पर आउट हुए हैं।
साउथ अफ्रीका औऱ पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।
#SAvPAK Centurion Test
— Deepu Narayanan (@deeputalks) December 28, 2018
Sarfaraz Ahmed - 0 & 0
Faf du Plessis - 0 & 0
First time in the history of Test cricket, both captains have bagged Pair in the same Test.