मोहाली वनडे में विराट कोहली और शिखर धवन ने बनाए खास रिकॉर्ड, सबसे तेज किया ऐसा कारनामा
10 मार्च। मोहाली में विराट कोहली केवल 7 रन ही बना पाए लेकिन अपनी 7 रन की पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे।
विराट कोहली लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 219 पारियों में ऐसा कमाल कर दिखाया है।
इस मामले में दूसरे नंबर पर एबी डीविलियर्स हैं जिनके नाम 225 पारियों में 10000 लिस्ट ए रन बनानें का कमाल दर्ज है।
शिखर धवन 239 पारियों में 10000 लिस्ट ए रन बनानें में सफल रहे थे।
गौरतलब है कि शिखर धवन ने मोहाली वनडे में अपने वनडे करियर का 16वां शतक जमाने में सफल रहे। धवन 143 रन बनाकर आउट हुए।
Fastest to 10,000 runs in List A cricket:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) March 10, 2019
219 innings - Virat Kohli
225 innings - AB de Villiers
239 innings - SHIKHAR DHAWAN
240 innings - Jacques Rudolph#INDvAUS
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi