कागिसो रबाडा,कीमो पॉल और क्रिस मोरिस की तिकड़ी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL में पहली बार हुआ ऐसा
15 अप्रैल,(CRICKETNMORE)।कगिसो रबाडा (22-4), कीमो पॉल (17-3) और क्रिस मोरिस (22-3) के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 30वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 39 रन से करारी शिकस्त दी।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 155…
15 अप्रैल,(CRICKETNMORE)।कगिसो रबाडा (22-4), कीमो पॉल (17-3) और क्रिस मोरिस (22-3) के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 30वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 39 रन से करारी शिकस्त दी।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 155 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को 18.5 ओवर में 116 रन पर ढेर कर दिया।
इस मुकाबले में दिल्ली के तेज गेंदबाजों ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दिल्ली के लिए पूरे 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक पारी मे सभी विकेट विदेशी गेंदबाजों ने लिए हैं। इससे पहले अब तक ये कारनामा कोई नहीं कर पाया था।
In yesterday's #SRHvDC game
Kagiso Rabada (4/22)
Keemo Paul (3/17)
Chris Morris (3/22)
First instance of overseas bowlers picking all ten wickets in an innings in IPL. #IPL2019— Deepu Narayanan (@deeputalks) April 15, 2019