वर्ल्ड कप 2019 टीम इंडिया का ऐलान, LIVE यहां देेेखें
15 अप्रैल। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति इग्लैंड में होने वाले 2019 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन कुछ ही समय में होने वाला है। मुंबई में बीसीसीआई टीम के ऐलान के लिए मीटिंग शुरू कर चुकी है।
चयन समिति जब 15 सदस्यीय टीम का…
15 अप्रैल। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति इग्लैंड में होने वाले 2019 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन कुछ ही समय में होने वाला है। मुंबई में बीसीसीआई टीम के ऐलान के लिए मीटिंग शुरू कर चुकी है।
चयन समिति जब 15 सदस्यीय टीम का चयन करेगी तब चयनकर्ताओं के सामने तीन ऐसे क्षेत्र होंगे जिसका कि वह हल निकालना चाहेंगे।
इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा का विष्य नंबर-4 का स्थान है। दूसरा ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से कौन विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प होगा। इसके अलावा कौन चौथा अतिरिक्त तेज गेंदबाज होगा।
यहां देखिए लाइव टेलीकास्ट
Which 15 players will make it to India's Cricket World Cup squad today? This World Cup 2019,predict your squad that will etch their names on the wall of fame. #CWC2019
Live Streaming now: https://t.co/Q4RzayXpSQ— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 15, 2019