बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम को 376 रन पर ऑलआउट कर दिया। बांग्लादेशी गेंदबाज ने भारत के सभी 10 विकेच कैच आउट के रूप में लिए, कोई भी भारतीय खिलाड़ी ना तो बोल्ड हुआ और ना ही एलबीडबल्यू आउट ।
बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब गेंदबाजों ने विरोधी टीम के सभी 10 विकेट कैच आउट करा कर लिए। अब सिर्फ आयरलैंड औऱ अफगानिस्तान की टीम ही बची हैं जो टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा नहीं कर पाई हैं।
इसके अलावा 92 साल में ऐसा तीसरी बार ऐसा हुआ है जब भारतीय टीम की सभी 10 विकेट कैच आउट के रूप में गिरे हैं। इससे पहले 1988 में हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ, 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े में और 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में ऐसा हुआ था।
गौरतलब है कि भारत के लिए पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 113 रन की पारी खेली। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 86 रन औऱ यशस्वी जायसवाल ने 56 रन की पारी खेली।
For the FIRST time in their Men's Test history, Bangladesh have gotten all 10 batters of their opponent out caught in an innings!
— The Stats Kid (@TheStatsKid1523) September 20, 2024
Now Afghanistan and Ireland are the only Test playing nations left to achieve the feat#INDvBAN pic.twitter.com/ANqxxoEwue
बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में हसन महमूद ने 5 विकेट,तस्कीन अहमद ने 3 विकेट, नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट हासिल किए।