10 मार्च। भारत के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को यहां पंजाब क्रिकेट संघ आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में जारी चौथे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पांच मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-1 से आगे चल रही है।
कोहली ने इस मैच के लिए टीम में कुल चार बदलाव किए हैं। महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद शमी, अंबाती रायडू और रवींद्र जडेजा के स्थान पर ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, लोकेश राहुल और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है।
साल 2005 के बाद यह पहली दफा है जब बारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में धोनी भारतीय प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं। इससे पहले पिछले 54 भारत - ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में धोनी हमेशा भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे थे।
साल 2004 में त्रिकोणीय सीरीज में आखिरी बार ऐसा हुआ था जब भारत - ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच में धोनी भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे थे।
Today will be the first time since 2005 that India will play an ODI against Australia without MS Dhoni in the XI. He featured in all the previous 54 India-Australia ODIs.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) March 10, 2019
The last IND-AUS ODI in the absence of Dhoni was during the 2004 Tri-series in the Netherlands. #INDvAUS