चौथे वनडे में धवन और रोहित शर्मा ने कर दी पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी, साथ ही बनाया रिकॉर्ड
10 मार्च। मोहाली में चौथे वनडे में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने कमाल करते हुए पहले विकेट के लिए 100 रनों से ज्यादा रन की पार्टनरशिप कर दी है। स्कोरकार्ड
यह 15वीं दफा है जब रोहित और धवन ने वनडे में ओपनर के तौर पर 100 या उससे ज्यादा रनों…
10 मार्च। मोहाली में चौथे वनडे में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने कमाल करते हुए पहले विकेट के लिए 100 रनों से ज्यादा रन की पार्टनरशिप कर दी है। स्कोरकार्ड
यह 15वीं दफा है जब रोहित और धवन ने वनडे में ओपनर के तौर पर 100 या उससे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करने का कमाल किया है। आपको बता दें वनडे में सचिन और गांगुली ने ओपनर के तौर पर 21 दफा 100 या उससे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करने में सफल रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन ने वनडे में ओपनर के तौर पर 16 दफा 100 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी करने का कमाल कर दिखाया है।
Most 100+ opening stands in ODIs:
21 S Tendulkar - S Ganguly
16 A Gilchrist - M Hayden
15 G Greendidge - D Haynes
15 R SHARMA - S DHAWAN*#INDvAUS— Vishal Bhagat (@VishalSports123) March 10, 2019