10 मार्च,(CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच में शानदार पारी से एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अपनी पारी में 52 रन बनाते ही रोहित ने भारतीय सरजमीं पर अपने 3000 वनडे रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह एक देश मे सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
रोहित ने भारत में अपनी 57वीं वनडे पारी में 3000 रन पूरे किए हैं। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला की बराबरी की है। अमला ने अपने देश साउथ अफ्रीका में खेलते 57वीं पारी में 3000 रन पूरे किए थे।
वहीं विराट कोहली ने 63 पारियों में ये कारनामा किया था।
Fastest to 3000 ODI runs in a country:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) March 10, 2019
57 innings - Hashim Amla (SA) / ROHIT SHARMA (IND)
63 innings - Virat Kohli (IND)
69 innings - Sourav Ganguly (IND) / Martin Guptill (NZ)#INDvAUS