साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व मैनेजर गूलम राजाह ने दुनिया को कहा 'अलविदा', साल 1992 से 2011 तक निभाया है साथ

साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व मैनेजर गूलम राजाह का कोरोना वायरस की जटिलताओं के कारण निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। राजाह करीब दो दशक तक टीम के साथ दौरों पर गए। वह 1992 से लेकर 2011 तक राष्ट्रीय टीम के साथ थे। वह करीब दो महीने से इस वायरस से जंग लड़ रहे थे।
कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिए राजाह को अपनी श्रद्धांजलि दी। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलाक ने उनके साथ अपनी तस्वीर ट्वीट कर कहा, "राजाह के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। वह एक दोस्त और टीम के लेजेंड्री टीम मैनेजर थे। वह मेरे क्रिकेट करियर के अहम हिस्सा थे।"
पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने कहा, "राजाह के निधन की खबर दुखद। हमने एक अच्छे व्यक्ति को खो दिया। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।"