श्रीलंकाई बल्लेबाज चरित असलंका (Charith Asalanka) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान डेब्यू पर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 24 साल से असलंका ने 6 गेंदों का सामना किया और 0 पर डेविड विली का शिकार बन गए।
असलंका का मंगलवार (29 जून) का बर्थडे भी है। इसके साथ ही वह बर्थडे के दिन वनडे डेब्यू पर 0 पर आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 50 साल के वनडे इतिहास में एक बार ही ऐसा हुआ था।
पाकिस्तान के आसिफ मुजतबास ने अपने बर्थडे के दिन 1 सितंबर 1986 को वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था औऱ वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे।
विकल्पों की कमी से झूझ रही श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में कुल तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। जिसमें धनंजय लक्षन और प्रवीण जयविक्रमा भी शामिल हैं।
Players who made ODI debut on their birthday and were out for a duck:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 29, 2021
Asif Mujtaba v WI, 1986
Charith Asalanka v ENG, today#ENGvSL