ENG vs SL: इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें प्लेइंग XI
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने मंगलवार (29 जून) को चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाईड ग्राउंड में खेले जा रहे पहले वनडे इंटरनेशनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी।
श्रीलंका के लिए इस…
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने मंगलवार (29 जून) को चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाईड ग्राउंड में खेले जा रहे पहले वनडे इंटरनेशनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी।
श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में तीन खिलाड़ी चरित असलंका, धनंजय लक्षन और प्रवीण जयविक्रमा डेब्यू कर रहे हैं। वहीं यह इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के वनडे करियक का 150वां मुकाबला भी है।
टीमें इस प्रकार है
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): कुसल परेरा (विकेटकीपर/कप्तान), पथुम निसानका, चरित असलंका, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, धनंजय लक्षन, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, दुशमंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड