पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का गुरुवार (20 जून) को बेंगलुरु में 52 साल की उम्र में निधन हो गया। जॉनसन ने 1996 में भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले, जिसमें 3 विकेट अपने खाते में डाले। जॉनसन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 39 मैच खेले, जिसमें 125 विकेट चटकाए। इसमें उन्होंने चार बार पारी में विकेट औऱ एक बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया।
जॉनसन घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार थे और 1995-96 रणजी ट्रॉफी सीजन में केरला के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 152 रन देकर 10 विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला था।
जॉनसन ने 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट मैच से टेस्ट डेब्यू किया था। भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम के माइकल स्लेटर को अपना पहला शिकार बनाया था। इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट में मौका मिला था, जिसमें उन्होंने हर्शेल गिब्स और ब्रायन मैकमिलन को आउट किया था।
David Johnson, a former fast bowler who played two Tests in 1996, is no more. He passed away today in Bangalore. He was 52. pic.twitter.com/WuRi7xzq6U
— Vijay Lokapally (@vijaylokapally) June 20, 2024