9 मार्च, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेट बोल्ट को मौजूदा समय का सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया है।
आईपीएल 2018 की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 2 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। इस बार दिल्ली की टीम की कप्तानी गौतम गंभीर को ही सौंपी गई है। इससे पहले बोल्ट कोलकाता नाइट राइडर्स में भी गंभीर की कप्तानी में खेले हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
गंभीर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “ मेरे हिसाब से बोल्ट मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। लोग मिचेल स्टार्क को लेकर काफी बातें करते हैं लेकिन बोल्ट किसी भी दिन घातक गेंदबाज साबित हो सकते हैं। वो 135 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड में भी गेंद स्विंग कराते हैं।
बोल्ट ने अब तक आईपीएल में सिर्फ 14 ही मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 15 विकेट हासिल मिले हैं।