9 मार्च, (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान सुपर लीग 2018 के 19वें मुकाबले में क्वैटा ग्लैडीएटर्स ने करांची किंग्स की टीम को 67 रनों से हराकर रिकॉर्ड बना दिया। पीएसएल के तीन साल के इतिहास में रनों के हिसाब से ये सबसे बड़ी जीत है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी क्वैटा की टीम ने शेन वॉटसन और केविन पीटरसन के धमाकेदार अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। वॉटसन ने 58 गेंदों में 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन की पारी खेली। वहीं केविन पीटरसन ने 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 34 गेंदों में 52 रन बनाए।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी करांची की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 113 रन ही बना पाई। कप्तान इमाद वसीम ने सबसे ज्यादा 35 रन की पारी खेली। इसके अलावा बाबर आजम ने 32 औऱ विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 26 रन बनाए।
Quetta Gladiators' win by 67 runs against Karachi Kings is the biggest margin of victory in terms of runs in the PSL history. #HBLPSL
— Mazher Arshad (@MazherArshad) March 8, 2018