भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम का अगला हेड कोच बनने रुचि दिखाई है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर को लगता है कि भारतीय कटीम का हेड कोच बनना उनके लिए सम्मान की बात होगी और इसके लिए वह आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को मेंटर का पद छोड़ने के लिए तैयार हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर से संपर्क किया था और उन्होंने इसे लेकर रुचि दिखाई। हालांकि फिलहाल उनका फोकस आईपीएल 2024 के फाइनल पर हैं, जहां केकेआर की टीम रविवार (26 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। उम्मीद की जा रही है कि चेन्नई में आईपीएल फाइनल के दौरान बोर्ड के अधिकारियों के साथ इस रोल को लेकर उनकी मीटिंग हो सकती है। इसके बाद वह इस रोल के लिए अप्लाई करने पर फैसला लेंगे।
बता दें कि हेड कोच पद के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 मई है।
अगर आवेदन करने पर टीम भारत का मुख्य कोच बनना तय होगा तब ही @KKRiders के मेंटर गौतम गंभीर आवेदन करेंगे। सूत्रों का कहना है कि वह इस पद के लिए इच्छुक हैं। pic.twitter.com/lNxk1dHjK5
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) May 25, 2024
गौतम गंभीर की अगुआई में केकेआर दो बार आईपीएल जीत चुकी है और इस साल उनके मेंटर रहते हुए 17 साल में टीम पहली बार पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए फाइनल में पहुंची है।
गौरतलब है कि गंभीर 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।