‘Stupid’ से ‘Superb': गवास्कर की यू-टर्न तारीफ पर पंत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फीलिंग वही है जो आपकी है
हेडिंग्ले टेस्ट में जब ऋषभ पंत ने शतक जड़ा, तो सुनील गवास्कर की ऑन-एयर तारीफ ने सबका ध्यान खींचा। लेकिन हैरानी तब हुई जब कुछ महीने पहले ‘Stupid’ कहने वाले गवास्कर अब पंत को ‘Superb’ कह रहे थे। इस यू-टर्न पर अब खुद पंत ने चुप्पी तोड़ी है और जो…
Advertisement
‘Stupid’ से ‘Superb': गवास्कर की यू-टर्न तारीफ पर पंत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फीलिंग वही है जो आपकी है
हेडिंग्ले टेस्ट में जब ऋषभ पंत ने शतक जड़ा, तो सुनील गवास्कर की ऑन-एयर तारीफ ने सबका ध्यान खींचा। लेकिन हैरानी तब हुई जब कुछ महीने पहले ‘Stupid’ कहने वाले गवास्कर अब पंत को ‘Superb’ कह रहे थे। इस यू-टर्न पर अब खुद पंत ने चुप्पी तोड़ी है और जो जवाब उन्होंने दिया है, वो हर क्रिकेट फैन के चेहरे पर मुस्कान ला देगा।