Jadeja और Sai Sudharsan का सुपर टीमवर्क, इस जबरदस्त रिले कैच कर दिया Jamie Smith की पारी का अंत; VIDEO

Jadeja और Sai Sudharsan का सुपर टीमवर्क, इस जबरदस्त रिले कैच कर दिया Jamie Smith की पारी का अंत; VID
Ravindra Jadeja, Sai Sudharsan Relay Catch: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन सबसे शानदार फील्डिंग मोमेंट तब आया जब रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन ने मिलकर एक रिले कैच पकड़ा, जिसे देखकर सारे क्रिकेट फैन खुश हो गए। जेमी स्मिथ, जो अर्धशतक के करीब थे, एक खराब शॉट खेल बैठे लेकिन असली कमाल फील्डर्स का था। जिसने स्मिथ और हैरी ब्रूक के बीच 73 रन की तेज़ साझेदारी को तोड़कर भारत ने इंग्लैंड को झटका दिया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi