ग्लेन मैक्सवेल ने ना गेंदबाजी की ना बल्लेबाजी, फिर भी बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर बने
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बुधवार (12 जून) को नामीबिया के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।
बता दें कि मैक्सवेल ने इस मैच में ना गेंदबाजी की औऱ ना बल्लेबाजी, लेकिन उन्होंने…
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बुधवार (12 जून) को नामीबिया के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।
बता दें कि मैक्सवेल ने इस मैच में ना गेंदबाजी की औऱ ना बल्लेबाजी, लेकिन उन्होंने फील्डिंग में कमाल करते हुए इतिहास रच दिया। मैक्सवेल ने इस मैच में 4 कौच पकड़े और इसके साथ ही वह टी-20 वर्ल्ड कप में एक पारी में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
इससे पहले 2010 में डैरेन सैमी ने आय़रलैंड के खिलाफ औऱ मौजूदा टूर्नामेंट में एडेन मार्करम ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में 4 कैच लपके थे।
Most catches by a fielder in men's T20 WC innings
4 - Daren Sammy v IRE, 2010
4 - Aiden Markram v BAN, 2024
4 - Glenn Maxwell v NAM, 2024
Markram and Maxwell do it in back-to-back days.— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 12, 2024
गौरतलब है कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को 9 विकेट से हराकर सुपर 8 राउंड में प्रवेश कर लिया है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नामीबिया 17 ओवर में 72 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 5.4 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। लगातार तीन जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया सुपर 18 राउंड में पहुंच गई है, वहीं नामीबिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।