पाकिस्तान के खिलाफ फेयरवेल टेस्ट में डेविड वॉर्नर को इस दिग्गज खिलाड़ी ने दी ये खास सलाह
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का पाकिस्तान के खिलाफ 3 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहा टेस्ट आखिरी टेस्ट होगा। इसके बाद वो इस फॉर्मेट से अलविदा ले लेंगे। अब ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने उन्हें खास सलाह…
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का पाकिस्तान के खिलाफ 3 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहा टेस्ट आखिरी टेस्ट होगा। इसके बाद वो इस फॉर्मेट से अलविदा ले लेंगे। अब ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने उन्हें खास सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि वॉर्नर को पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने वाले अपने फेयरवेल टेस्ट में 'पॉजिटिव' रहना चाहिए।
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि, "बाहर जाओ, पॉजिटिव रहो। हमने पर्थ में उसे आते और अच्छा शतक बनाते हुए देखा, फिर से वह उसी तरह खेलते है जैसे वह खेलते है। उम्मीद है, वह बुलंदी पर जा सकते है। यहां अपने घरेलू दर्शकों के सामने उसे शतक बनाते हुए देखना बहुत अच्छा होगा।" वॉर्नर का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा है। इस मैदान पर उन्होंने 11 टेस्ट मैच खेले है और 49.56 की औसत से 793 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक भी देखने को मिले है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 122 रन रहा है जो उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बनाया था।