Global T20 Canada 2023: लिटन के अर्धशतक की मदद से जैगुआर्स ने ब्रैम्पटन को 6 विकेट से दी मात
ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 के 18वें मैच में सरे जैगुआर्स ने लिटन दास के अर्धशतक की मदद से ब्रैम्पटन वॉल्व्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में सरे जैगुआर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
ब्रैम्पटन वॉल्व्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों…
ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 के 18वें मैच में सरे जैगुआर्स ने लिटन दास के अर्धशतक की मदद से ब्रैम्पटन वॉल्व्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में सरे जैगुआर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
ब्रैम्पटन वॉल्व्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 128 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 34(34) रन कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने बनाये। सरे जैगुआर्स की तरफ से अम्मार खालिद, मैथ्यू फोर्डे और अयान खान ने 2-2 विकेट अपनी झोले में डाले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरे जैगुआर्स ने मैच को 18.1 ओवर में 132 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 59(45) रन लिटन दास के बल्ले से निकले। ब्रैम्पटन वॉल्व्स की तरफ से एक-एक विकेट कप्तान टिम साउदी, लोगान वैन बीक, शाहिद अहमदजई और क्रिस ग्रीन को मिला।
ब्रैम्पटन वॉल्व्स की प्लेइंग XI: उस्मान खान (विकेटकीपर), एरोन जॉनसन, मार्क चैपमैन, नितीश कुमार, हुसैन तलत, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, रिजवान चीमा, लोगान वैन बीक, टिम साउदी (कप्तान), शाहिद अहमदजई, क्रिस ग्रीन।
सरे जैगुआर्स की प्लेइंग XI: जतिंदर सिंह, लिटन दास (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद (कप्तान), मैथ्यू फोर्डे, अयान खान, डिलन हेइलिगर, परगट सिंह, मोहम्मद हारिस, अम्मार खालिद, संदीप लामिछाने, स्पेंसर जॉनसन।