वारसेस्टर, 9 जुलाई - पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह को उम्मीद है कि इंग्लैंड में उन्हें सूखी विकेट मिलेंगी क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उन्हें इंग्लैंड के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ मदद मिलेगी। दोनों टीमों को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सेरीज खेलनी है।
पाकिस्तान टीम हाल ही में 14 दिन क्वारंटीन में बिता रही है। इसके बाद 13 जुलाई को वह डर्बिशायर के लिए रवाना होगी।
पाकिस्तान टीम ने आपस में दो दिवसीय मैच खेल अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
शाह ने बताया कि वह अपनी गुगली पर काम कर रहे हैं और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ यह हथियार बनाएंगे।
आईसीसी ने शाह के हवाले से लिखा, "मेरी गुगली अच्छी पड़ रही है। दो दिवसीय मैचों में मैंने जितनी भी गुगली डालीं वो सही पड़ीं। मुझे लगता है कि यह मेरा सबसे मजबूत हथियार होगा।"
उन्होंने कहा, "काउंटी टीमें जुलाई से सितंबर के बीच स्पिनरों के साथ करार करती हैं क्योंकि इस दौरान इंग्लैंड में विकेट सूखी होती हैं और स्पिनरों को मदद मिलती है।"
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 5 अगस्त को ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा।
इंग्लैंड टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है।
आईएएनएस