गुजरात टाइटंस ने RR को हराकर बनाया खास रिकॉर्ड, IPL इतिहास में इस लिस्ट में बनी नंबर 1
गुजरात टाइटंस ने बुधवार (9 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हरा दिया। पांच मैचों में यह गुजरात की चौथी जीत है और पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।
गुजरात…
गुजरात टाइटंस ने बुधवार (9 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हरा दिया। पांच मैचों में यह गुजरात की चौथी जीत है और पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।
गुजरात का यह आईपीएल में 50वां मुकाबला था,इसमें जीत के साथ ही टीम ने इतिहास रच दिया। गुजरात आईपीएल में 50 मैच के बाद सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है। गुजरात की आईपीएल में यह 32वीं जीत है। 29 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। जिसमें शानदार फॉर्म में चल रहे साईं सुदर्शन ने 53 गेंदों में 82 रन, जोस बटलर ने 36 रन औऱ शाहरुख खान ने 36 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें शिमरोन हेटमायर ने 32 गेंदों में 52 रन औऱ कप्तान संजू ने 28 गेदो में 41 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
<
Gujarat Titans have completed 50 IPL matches and have won 32 out of their first 50 matches.
— All Cricket Records (@Cric_records45) April 10, 2025
Most wins in first 50 IPL matches
32* – GT
29 – RR
28 – CSK
28 – MI
27 – LSG
26 – DC
26 – SRH
24 – PBKS
22 – KKR
22 – RCB
LSG have played 49 matches pic.twitter.com/5KsZ7Q939U