22 फरवरी, (CRICKETNMORE)। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अगले महीने से शुरु होने वाली टी20 ट्राई सीरीज से पहले श्रीलंका की टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। चोटिल चल रहे ऑलराउंडर असेला गुणारत्ने और तेज गेंदबाज शेहान मदुशनका इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
गुणारत्ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से ठीक पहले चोटिल हो गए थे। वहीं सिलहट में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान मदुशनका की मांसपेशियों में खिचाव आ गया था।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इन दोनों खिलाड़ियों के पहले टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज, विकेटकीपर कुशल मेंडिस, जनिथ परेरा और तेज गेंदबाज दशमंथी चमीरा और नुवान प्रदीप चोटिल हो रखे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को सोमवार तक फिटनेस टेस्ट पास करना है।
इस टी20 ट्राई सीरीज की भारत और श्रीलंका के मुकाबले के साथ 6 मार्च से होगी, जो आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। सारे मुकाबले इस वैन्यू पर ही खेले जाएंगे और फाइनल मैच 18 मार्च को होगा। बता दें कि ये सीरीज श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में खेली जा रही है।
देखें टी20 ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल