हरभजन सिंह ने चुनी दुनिया के टॉप 3 बल्लेबाज, विराट कोहली-रोहित शर्मा को नहीं दी जगह
भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने दुनिया के टॉप 3 बल्लेबाज चुने हैं। जिसमें हरभजन ने मौजूदा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया है। इंस्टाग्राम पर एक वायरल वीडियो में हरभजन ने दुनिया के टॉप 3 बल्लेबाज में साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस,…
भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने दुनिया के टॉप 3 बल्लेबाज चुने हैं। जिसमें हरभजन ने मौजूदा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया है। इंस्टाग्राम पर एक वायरल वीडियो में हरभजन ने दुनिया के टॉप 3 बल्लेबाज में साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा औऱ सचिन तेंदुलकर को चुना है।
बता दें हरभजन फिलहाल इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप और लैजेंड्स में इंडिया चैंपियंस की टीम का हिस्सा हैं। यह वीडियो इस टूर्नामेंट के दौरान का ही है।
गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार (13 जुलाई) को इंडिया चैंपियंस औऱ पाकिस्तान चैंपियंस के बीच एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में हरभजन का प्रदर्शन शानदार रहा है औऱ इंडिया चैंपियंस के लिए सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए हैं।