बाबर आज़म की इंग्लिश का फिर उड़ा मज़ाक, एंडरसन को ट्रिब्यूट देते वक्त कर दी गलती
Babar Azam Blunder While Congatulated James Anderson: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को तीसरे ही दिन एक पारी और 114 रन से हरा दिया। इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही दिग्गज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के इंटरनेशनल करियर का भी सुखद अंत हो गया। इस मैच…
Advertisement
बाबर आज़म की इंग्लिश का फिर उड़ा मज़ाक, एंडरसन को ट्रिब्यूट देते वक्त कर दी गलती
Babar Azam Blunder While Congatulated James Anderson: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को तीसरे ही दिन एक पारी और 114 रन से हरा दिया। इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही दिग्गज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के इंटरनेशनल करियर का भी सुखद अंत हो गया। इस मैच मेंं एंडरसन ने 4 विकेट झटके। एंडरसन ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 704 विकेट लेकर अपने करियर का समापन किया।