जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम के गेंदबाजी क्रम के सबसे मजबूत स्तंभ है। उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत को कई मैच जितवाए है। वहीं बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा है कि अगर आपके पास दुनिया का नंबर 1 तेज गेंदबाज है तो आपको पिच से मदद की जरूरत नहीं है।
भज्जी ने कहा कि, "कहीं न कहीं भारतीय टीम के मैनेजमेंट को बैठकर सोचने की जरूरत है कि क्या इसे आगे ले जाने का यह सही तरीका है या नहीं। भारत को अपने लाइन-अप में कुछ असाधारण खिलाड़ियों के साथ एक महान टीम मिली है। बुमराह जैसे खिलाड़ी को प्रदर्शन करने के लिए पिच से किसी मदद की जरूरत नहीं है, वह एक ऐसे गेंदबाज हैं। हमारे पास पर्याप्त स्पिनर और बल्लेबाज हैं, लेकिन भारत को यह समझने की जरूरत है कि विरोधी उतने ही तैयार हैं, इसलिए उन्हें यह पक्का करने की जरूरत है कि वे ऐसी पिचें तैयार करें जहां वे अपने ही जाल में न फंसें।" भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी (गुरुवार) को राजकोट में खेला जाएगा।