हरभजन का बड़ा बयान,T20 World Cup में ऋषभ पंत से पहले इस खिलाड़ियों को मिलना चाहिए टीम इंडिया में मौका
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह चाहते हैं कि T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लाइनअप में ऋषभ पंत से पहले संजू सैमसन को मौका मिलना चाहिए। आईपीएल प्लेऑफ से पहले मीडिया से बातचीत में हरभजन ने कहा कि सैमसन ने पूरे सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्हें निरंतरता के…
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह चाहते हैं कि T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लाइनअप में ऋषभ पंत से पहले संजू सैमसन को मौका मिलना चाहिए। आईपीएल प्लेऑफ से पहले मीडिया से बातचीत में हरभजन ने कहा कि सैमसन ने पूरे सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्हें निरंतरता के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए।
सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में पहुंची है। शुरूआती मुकाबलों में राजस्थान का प्रदर्शन बेहतरीन रहा, लेकिन आखिरी कुछ मुकाबलों में टीम जीत की पटरी से उतर गई। राजस्थान ने तीसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में क्वालीफाई किया, जहां उसकी टक्कर आरसीबी से एलिमिनेटर मुकाबले में होगी। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते सैमसन को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिली है।
हरभजन ने कहा, “ ऋषभ पंत आईपीएल में अच्छा खेले, वह चोट से ठीकर होकर लौटे। वह फिट दिख रहे, अच्छी बल्लेबाजी की और थोड़ी अच्छी विकेटकीपिंग भी। लेकिन संजू बहुत अच्छा खेले हैं। मैं उन्हें मौका मिलते हुए देखना चाहता हूं। वह लगातार परफॉर्म कर रहे हैं। वह 60 औऱ 70 रन से ऊपर की पारी खेल रहे हैं और अब वो पुराने संजू नहीं रहे जो 30 औऱ 40 रन की पारियां खेलते थे। लेकिन पंत को वापसी लाने के लिए ज्यादा जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, उसने कड़ी मेहनत की है। मैं उम्मीद करता हूं वह भारत के लिए कुछ स्पेशल करें।”
.