IND vs SA: हार्दिक पांड्या इतिहास रचने की दहलीज पर,T20I में कोई क्रिकेटर नहीं बना सका है ये रिकॉर्ड
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास गुरुवार (11 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि भारतीय समय के अनुसार मुकाबला रात 7 बजे से शुरू होगा।
हार्दिक ने अभी तक 121 टी-20 इंटरनेशनल की 109…
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास गुरुवार (11 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि भारतीय समय के अनुसार मुकाबला रात 7 बजे से शुरू होगा।
हार्दिक ने अभी तक 121 टी-20 इंटरनेशनल की 109 पारियों में 99 विकेट लिए हैं औऱ भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं।
अगर हार्दिक 1 विकेट हासिल कर लेते हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट और 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक सिकंदर रजा, मोहम्मद नबी और वीरनदीप सिंह ने ही यह कारनामा किया है।
गौरतलब है कि पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा और 1 विकेट भी हासिल किया। उन्होंने चोट से ठीक होकर इस मैच से टीम में वापसी की थी।