IND vs SA: अर्शदीप सिंह इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, टूट जाएगा भुवनेश्वर कुमार का T20I महारिकॉर्ड
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास गुरुवार (11 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यू चंड़ीगढ़ में होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
अर्शदीप अगर इस मैच में पावरप्ले में 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय…
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास गुरुवार (11 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यू चंड़ीगढ़ में होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
अर्शदीप अगर इस मैच में पावरप्ले में 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में भुवनेश्वर कुमार को पछाड़कर टॉप पर पहुंच जाएंगे।
भुवनेश्वर ने पावरप्ले में 83 पारियों में 47 विकेट लिए हैं, वहीं अर्शदीप ने अभी तक 68 पारियों में पावरप्ले के दौरान 47 विकेट चटकाए हैं।
बता दें कि कटक में खेले गए पहले मुकाबले में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए थे। उन्होंने पावरप्ले के अंदर क्विंटन डी कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स को अपना शिकार बनाकर भुवनेश्वर की बराबरी की थी।
गौरतलब है कि अर्शदीप इस फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं और 107 विकेट अपने खाते में डाल चुके हैं।