टीम इंडिया को झटका, श्रीलंका का खिलाफ ODI सीरीज में नहीं खेलेगा ये स्टार क्रिकेटर
श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इंडियन एक्सप्रैस की खबर के अनुसार पांड्या ने बीसीसीआई को जानकारी दी है कि वह श्रीलंका दौरे पर वनडे…
श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इंडियन एक्सप्रैस की खबर के अनुसार पांड्या ने बीसीसीआई को जानकारी दी है कि वह श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
पांड्या ने निजी कारणों से चलते श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में ना खेलने का फैसला किया था। बता दें कि भारत औऱ श्रीलंका के बीच 2 से 7 अगस्त तक तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।
इसके अलावा बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने बताया कि नए हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से मांग की है कि वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलें। क्योंकि उसके बाद उनके पास आराम के लिए लंबा समय रहेगा।
बता दें कि वनडे सीरीज से पहले तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज होगी, जिसका पहला मैच 26 जुलाई को होगा।