T20 World Cup 2024: हारिस रऊफ 1 विकेट लेते ही बना देंगे रिकॉर्ड, पाकिस्तान का सिर्फ एक गेंदबाज कर पाया है ऐसा
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के पास मंगलवार (11 जून) को कनाडा के खिलाफ न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रऊफ अगर इस मैच में 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो…
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के पास मंगलवार (11 जून) को कनाडा के खिलाफ न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रऊफ अगर इस मैच में 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के दूसरे और दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे। रऊफ ने अभी तक इस फॉर्मेट मे 68 पारियों में 99 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने रिकॉर्ड शादाब खान के नाम है जो अभी तक 107 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस लिस्ट में रऊफ दूसरे नंबर पर हैं।
रऊफ ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अमेरिका के खिलाफ पहले मैच में एक विकेट औऱ भारत के खिलाफ मुकाबले में 3 विकेट हासिल किए थे।