भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार (18 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। हरमनप्रीत टी-20 इंटरनेशनल (महिला/पुरुष) में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गई हैं।
हरमनप्रीत के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह 149वां मुकाबला है। वहीं रोहित ने इस फॉर्मेट में अभी तक 148 मैच खेले हैं।
इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत और इंग्लैंड ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। लेकिन बेहतर रनरेट के चलते ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड पहले और भारत दूसरे नंबर पर है।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह
इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट, एलिस कैप्सी, नेट साइवर ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), कैथरीन साइवर ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल