शेफाली वर्मा-हरमनप्रीत कौर ने ICC T20I रैकिंग्स में मचाई उथल-पुथल, SA सीरीज के बाद इस स्थान पर पहुंची
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 12वें स्थान पर आ गई हैं।
हरमनप्रीत को तीन स्थान का फायदा हुआ है…
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 12वें स्थान पर आ गई हैं।
हरमनप्रीत को तीन स्थान का फायदा हुआ है उनके रेटिंग पॉइंट्स 613 हो गए हैं। वहीं शेफाली दो स्थान ऊपर चढ़ी हैं। उनके अलावा न्यूजीलैंड की एमिला केर और इंग्लैंड की डैनी व्याट संयुक्त रूप से 15वें स्थान पर काबिज हैं।
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर स्मृति मंधाना रैंकिंग में पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में दीप्तिश शर्मा तीसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं राधा यादव 15वें स्थान पर वहीं ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर 23वें स्थान आ गई हैं।