शाहीद अफरीदी की छुट्टी, 69 साल का पूर्व बल्लेबाज बना पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया चीफ सिलेक्टर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख नजम सेठी ने पूर्व बल्लेबाज हारून रशीद का पाकिस्तान का नया चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया है। इससे पहले शाहीद अफरीदी को अंतरिम चीफ सिलेक्टर बनाया गया था। 69 साल के रशीद 2015 और 2016 के बीच भी पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर रह चुके हैं। सेठीन ने कहा है कि सिलेक्शन कमेटी के बाकी सदस्यों का चुनाव बाद में किया जाएगा।
रशीद ने 1977 से 1983 के बीच पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट और 12 वनडे मैच खेले थे। चीफ सिलेक्टर के अलावा वह पीसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन और टीम मैनेजर भी रह चुके हैं। फिलहाल वह पीसीबी मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य भी है और सिलेक्टर का रोल मिलने के बाद रशीद इस पद को छोड़ देंगे।
Former Cricketer Haroon Rasheed has been appointed Pakistan Team's Chief Selector by Najam Sethi. pic.twitter.com/1znYKiIJj8
— Shahzaib Ali (@DSBcricket) January 23, 2023