IPL 2021: हर्षल पटेल के पास पर्पल कैप बरकरार, इस खिलाड़ी का ऑरेंज कैप पर कब्जा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल आईपीएल के 14वें सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर चल रहे हैं और इसलिए उनके पास पर्पल कैप बरकरार है। हर्षल के नाम इस सीजन में अब तक 17 विकेट हैं।
पटेल ने मंगलवार रात यहां…
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल आईपीएल के 14वें सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर चल रहे हैं और इसलिए उनके पास पर्पल कैप बरकरार है। हर्षल के नाम इस सीजन में अब तक 17 विकेट हैं।
पटेल ने मंगलवार रात यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 22वें मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ दो विकेट चटाकए हैं।
उनके बाद दिल्ली के आवेश खान 12 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर है।
सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में बैंगलोर के ग्लैन मैक्सवेल 223 रनों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 265 रनों के साथ टॉप पर हैं और उनके पास ऑरेंज कैप कायम है।