ऱणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की टीम ने रचा इतिहास, 10 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया
19 जनवरी। सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी इतिहास में अब तक के सबसे बड़े लक्ष्य 372 रनों को हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उत्तरप्रदेश को हरा दिया है। अब सेमीफाइनल में सौराष्ट्र का सामना विदर्भ की टीम के साथ होगा।
इससे पहले रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन चेस करने का रिकॉर्ड असाम की टीम के नाम था। साल 2008-09 में असाम ने सर्विसेस के खिलाफ 371 रन चेस किया था।
Highest successful run-chase ever in the history of Ranji Trophy:
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 19, 2019
372 - Saurashtra v UP, Lucknow, 2018/19*
371 - Assam v Services, Delhi, 2008/09
Congrats, @cheteshwar1, @JUnadkat, @ShelJackson27 & @PrerakMankad46 !
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi