T20 World Cup 2024: भारत से हार के बाद भी पाकिस्तान कैसे पहुंच सकती है सुपर 8 में, समझ लीजिए पूरा गणित
पाकिस्तान को रविवार (9 जून) को न्यूयॉर्क में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 119 रन बनाए और फिर शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को जीत की दहलीज…
पाकिस्तान को रविवार (9 जून) को न्यूयॉर्क में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 119 रन बनाए और फिर शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचने दिया। पाकिस्तान 7 विकेट गवाकर 113 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है, टीम फिलहाल ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। भारतीय टीम टेबल में पहले और अमेरिका दूसरे नंबर पर है। लेकिन पाकिस्तान के पास अभी बी सुपर 8 में पहुंचने का मौका है।
पाकिस्तान को कनाडा के खिलाफ होने वाले अपने बाकी दो मैचों में बड़ी जीत हासिल करनी होगी। वहीं उम्मीद करनी होगी कि अमेरिका भारत और आयरलैंड के खिलाफ होने वाले अपने बाकी दोनों मैच हार जाए। अगर ऐसा होता है तो दोनों टीमें 4 पॉइंट्स में रहेगी, ऐसे में बेहतर नेट रनरेट वाली टीम अगले राउंड में जाएगी। फिलहाल अमेरिका का नेट रनरेट +0.626 है और पाकिस्तान का -0.150 है।